Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है। अभी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। BCCI सूत्र बताते है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो।
यह देश की भावनाओं का मामला है। हमने ACC को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और भारत सरकार के संपर्क में हैं। 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत-पाकिस्तानी की टीमें कोलंबो में लीग मुकाबले में भिड़ी थीं। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था। एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है। लेकिन, अगर भारत हटता है तो मुमकिन है कि पूरा टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए। भारत के नहीं खेलने पर ब्रॉडकास्टर पीछे हट सकते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |