सुनील शेट्टी का भावुक रिएक्शन
mumbai, Sunil Shetty, emotional reaction
अगर बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों की बात हो, तो ‘हेराफेरी’ का जिक्र जरूरत आता है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दो फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है। ऐसे में जब 'हेराफेरी 3' की चर्चा शुरू हुई, तो फैंस की उम्मीदें भी सातवें आसमान पर पहुंच गईं। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट ने दर्शकों को झटका दे दिया है।
 
दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने खुद कन्फर्म किया है कि वह अब 'हेराफेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज हो गए, जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके सह-कलाकार सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि परेश रावल का फिल्म से बाहर जाना बेहद निराशाजनक है, क्योंकि वह इस फ्रेंचाइज़ी की आत्मा हैं।
 
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 'हेराफेरी 3' को लेकर भी दिल खोलकर बात की। खासकर जब परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की खबर सामने आई, तो उन्होंने बेहद भावुक प्रतिक्रिया दी। सुनील शेट्टी ने साफ शब्दों में कहा, "जब 'हेराफेरी' की बात होती है, तो अगर इसमें बाबू भइया (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं हैं, तो श्याम (मैं) का कोई अस्तित्व नहीं बचता। आप इनमें से किसी एक को भी हटा देते हैं, तो फिल्म चल ही नहीं सकती।"
 
उनके इस बयान से साफ है कि तीनों किरदारों की केमिस्ट्री ही इस फ्रेंचाइज़ी की जान है और अगर कोई एक भी छूटता है, तो वह जादू अधूरा रह जाता है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के मेकर्स और दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बीच मतभेद हो गए थे, इसी वजह से परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी। हालांकि, फैंस के बीच अभी भी उम्मीद जगी हुई है।
 
दरअसल, पहले भी ऐसी स्थिति सामने आ चुकी है जब अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन 'हेराफेरी 3' का हिस्सा नहीं बनने वाले थे, लेकिन बाद में दोनों की वापसी हुई। इसी वजह से दर्शकों को अब भी भरोसा है कि परेश रावल उर्फ बाबू भइया की वापसी संभव है।
Dakhal News 17 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.