Patrakar Priyanshi Chaturvedi
'लापता लेडीज' से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह इस प्रतिष्ठित मंच पर एक कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी, जो इस बार लगातार 28वें साल कान्स का आधिकारिक ब्यूटी पार्टनर है। खास बात यह है कि नितांशी इस मंच पर डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री बन जाएंगी। 'लापता लेडीज' के ऑस्कर यात्रा के बाद नितांशी का यह नया कदम भारतीय सिनेमा की वैश्विक उपस्थिति को और मजबूती देगा। नितांशी ने अपने कान्स डेब्यू को लेकर कहा, "मैं इस इंडस्ट्री में अपने सपनों को पूरा करने के इरादे से आई थी। 'लापता लेडीज' से लेकर अब कान्स जैसे वैश्विक मंच तक का सफर मेरे उन सपनों की ओर बढ़ता एक और कदम है। मैं हर उस भारतीय लड़की का प्रतिनिधित्व कर रही हूं जो बड़ा सपना देखती है और उसे पूरा करने के लिए डटकर खड़ी रहती है। मेरे लिए यह रेड कार्पेट पर चलना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि हर लड़की को सशक्त बनाने की प्रेरणा है। यह मेरे लिए गर्व और खुशी का पल है।"
कई स्टार्स लगाएंगे हाजिरी
इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे कई भारतीय सितारे भी कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आने वाले हैं। नितांशी की मौजूदगी इन दिग्गज सितारों के साथ भारतीय सिनेमा की विविधता और वैश्विक प्रभाव को उजागर करती है। बता दें कि 'लापता लेडीज, जिसे किरण राव ने निर्देशित किया था, दो नवविवाहित दुल्हनों की कहानी है जो ट्रेन यात्रा के दौरान एक-दूसरे से बदल जाती हैं। इस फिल्म में नितांशी के साथ प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम भी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था, हालांकि यह अंतिम सूची में नहीं पहुंची, फिर भी इसे समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |