Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अजय देवगन बीते कुछ समय से अपनी फिल्म 'रेड 2' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। यह फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है। 'रेड 2' के साथ साउथ की दो फिल्में 'हिट 3' और 'रेट्रो' भी रिलीज़ हुई थीं, लेकिन अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारते हुए बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अब 'रेड 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज़ के दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री ले ली है। फिल्म ने 8वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 9वें दिन यानी शुक्रवार को 5.16 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई अब 100.94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म की यह रफ्तार देखकर साफ है कि 'रेड 2' आने वाले दिनों में और भी नए रिकॉर्ड बना सकती है।
'रेड 2' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अमित सियाल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आ रहे हैं। महज 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से दोगुना से भी ज्यादा कमाई कर ली है।
वहीं, वैश्विक स्तर पर 'रेड 2' का कुल कलेक्शन अब तक करीब 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों के बाद यह ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |