Patrakar Priyanshi Chaturvedi
IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया….यह इस सीजन CSK की सातवीं हार है…इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है…टीम को अब सभी पांच मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा…शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया…चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई…टीम से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए…वहीं SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए…जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया…हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 और कामिंडू मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली…चेन्नई से नूर अहमद ने 2 विकेट झटके।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |