प्रधानमंत्री ग्वालियर पहुंचे विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री सिलावट ने किया स्वागत
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां वायु सेना के विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और मिनिस्टर इन वेटिंग जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत कर अगवानी की। विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर वायुसेना के विमानतल पर पहुंचे। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना मौजूद रहे। प्रधानमंत्री पांच मिनट ठहरने के बाद सेना के हेलिकॉप्टर से अशोक नगर के लिए रवाना हुए। वे यहां पूजा-अर्चना के साथ श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद और अन्य संत गण से मिलेंगे।
आनंद धाम में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री वापसी में शाम छह बजे ग्वालियर आएंगे और पांच मिनट रुकने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट के दौरान ग्वालियर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।
इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र के नायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं...। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अशोकनगर में पवित्र आनंदपुर धाम में उनका पूजन-दर्शन का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री जी के "विरासत से विकास तक" सभी संकल्पों पर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश की धरती पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत-अभिनंदन करता हूँ।