
Dakhal News

देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम के दो रूप दिख रहे हैं ... गुरूवार और शुक्रवार को एक तरफ तेज गर्मी और दूसरी तरफ आंधी-तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला ... यूपी-बिहार में 10 अप्रैल को आंधी-तूफान के कारण 83 लोगों की मौत हो गई। इसमें 61 मौतें बिहार में और 22 मौतें UP में हुईं।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय में तूफानी हवा चल सकती है। साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट है। तेज बारिश की भी संभावना रहेगी। उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को बादल फटा ...
देश में भीषण गर्मी भी जारी है राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा 44.3°C रहा। आज भी दिल्ली, मध्यप्रदेश ,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पारा 35°C पार रहेगा। राजस्थान-गुजरात और मध्यप्रदेश में 40-43°C तक जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर, गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, पश्चिमी UP, हरियाणा, पंजाब, पूरे दिल्ली-NCR और एमपी के 30 जिलों में लू का अलर्ट है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |