बांग्लादेश को बर्बाद कर रहे हैं कट्टरपंथी
new delhi, Radicals are ruining ,Bangladesh
 
बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख  यूनुस के राज बांग्लादेश के हालात बगड़ते जा रहे हैं  ... बांग्लादेश भी अब दूसरा पकिस्तान बनता जा रहा है  ... हर जगह कट्टरपंथियों का राज है और वे बांग्लादेश की आर्थिक हालातों को बद से बदत्तर कर रहे हैं  ... बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने  कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी बाटा, KFC, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड के शोरूम में घुस गए और वहां रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया। यह घटना उस वक्त हुई जब   बांग्लादेशी सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की मेजबानी की तैयारी कर रही है।  बताया गया है कि  KFC, प्यूमा, बाटा, डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को निशाना बनाया गया। इन्हें लेकर प्रदर्शनकारियों का मानना है कि वे इजराइल से जुड़ी हुई हैं। जबकि उनका इजराइल से कोई सीधा संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भीड़ ईंटों से बाटा शोरूम के कांच का दरवाजा तोड़ते नजर आती है और फिर दर्जनों जूते लूट लेती है। बांग्लादेश के TBS न्यूज के मुताबिक लूटपाट के कुछ देर बाद ही ये जूते फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक रहे थे।
 
Dakhal News 10 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.