
Dakhal News

प्रभसिमरन सिंह की तेज बैटिंग के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में पंजाब ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पंजाब से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और नेहल वाधेरा ने 43 रन बनाए। लखनऊ से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए। 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 34 गेंद पर 69 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप भी की। तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने पारी संभाली। उन्होंने महज 30 गेंद पर 52 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।11वें ओवर में बैटिंग करने उतरे वाधेरा ने तेज बैटिंग की। उन्होंने 25 गेंद पर 43 रन बनाए और श्रेयस के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की।टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी पंजाब को अर्शदीप ने पहला विकेट दिला दिया। उन्होंने डेथ ओवर्स में भी 2 विकेट लिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |