धोनी की स्टंपिंग से राणा हुए आउट
mumbai, Rana got out , Dhoni

राजस्थान रॉयल्स  ने IPL-18 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स  को 6 रन से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में RR के नीतीश राणा के 81 रन की बदौलत CSK को 183 रन का टारगेट दिया।   वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए, जिससे चेन्नई 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। टीम से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई।  एम एस धोनी को IPL-18 का मोमेंटो दिया गया। उनकी स्टंपिंग से नीतीश राणा आउट हुए। विजयशंकर ने हसरंगा का डाइविंग कैच पकड़ा। गायकवाड़ ने शिमरोन हेटमायर की शू लेस बांधी।  IPL के सफल कप्तानों में से एक एम एस धोनी को लगातार 18 सीजन IPL खेलने पर 'मोमेंटो' देकर सम्मानित किया गया। BCCI सेक्रेट्री देवजीत सैकिया ने उन्हें मोमेंटो दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में नीतीश राणा ने 21 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने खलील अहमद के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाकर अर्धशतक बनाया। फिर अगली बॉल पर छक्का लगा दिया। नीतीश ने फिफ्टी के बाद 'बेबी' सेलिब्रेशन किया। उन्होंने पवेलियन एंड पर 'फ्लाइंग किस' भी देकर सेलिब्रेट किया।

Dakhal News 31 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.