
Dakhal News

चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके सलमान खान और संजय दत्त फिर एक बार साथ फिल्म कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने इस पर बात की थी। अब संजय दत्त ने भी इस पर कन्फर्मेशन दे दी है। उनका कहना है कि वो छोटे भाई सलमान के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं। हालांकि एक्टर की मानें तो अपकमिंग फिल्म में दोनों के बीच टशन देखने मिलेगी। संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म द भूतनी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वो वाकई सलमान के साथ काम कर रहे हैं। इस पर संजय दत्त ने कहा, जी बिल्कुल कर रहे हैं हम लोग, हम दो भाई मिलकर…आपने साजन देख ली, आपने चल मेरे भाई देख ली। अभी दोनों में टशन देख लीजिए। ये एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं कि मैं छोटे भाई के साथ काम करूंगा वो भी 25 साल बाद।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |