ग्वालियर में पार्षद पति और बेटों की गुंडागर्दी
gwalior, Hooliganism by councillor, sons in Gwalior

घर के सामने कार रोकना एक पार्षद पति और बेटों को इतना नागवार गुजरा की कार सवार लोगों की जम कर पिटाई कर दी  .... घायलों में से एक उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है  .... घायलों की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है  ....

 

 मामला ग्वालियर का हैं जहाँ भाजपा नेता व पार्षद पति और उनके दो बेटों की गुंडागर्दी सामने आई है  .... इन लोगो ने घर के सामने कार रोकने पर कार में बैठे तीन लोगों की मारपीट कर दी  .... दरअसल ग्वालियर शहर के वैष्णोपुरम के रहने वाले शैलेंद्र भदौरिया अपनी बहन ज्योति सिंह को कल देर रात बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में छोड़ने गए हुए थे  ....  उनके साथ उनके भाई रोहित व भूपेन्द्र भी बहन को छोड़ने गए थे  ....  लौटते वक्त सूर्य विहार कॉलोनी में वार्ड-19 के पार्षद के घर के सामने कार को रोक दूसरी गाड़ी में सवार हो रहे थे  ....  तभी पार्षद के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी रोकने पर टोका और विवाद करने लगा  ....  हल्ला सुनकर भाजपा नेता व पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उसके दो बेटे योगेश तोमरछोटू तोमर भी आ गए और कार सवार उन तीनों की जमकर मारपीट कर दी और बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया  ....  इसके बाद शैलेंद्र भदौरियाभूपेंद्र और रोहित थाने पहुंचे  ....  जहां मारपीट करने वाले तीनो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की  ....  घायलों में भूपेंद्र भदौरिया उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है  ....  फिलहाल पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Dakhal News 29 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.