
Dakhal News

मुंबई । कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने और समय देने से इंकार कर दिया है। मुंबई पुलिस कामरा को जल्द से जल्द दूसरा समन जारी करने का विचार कर रही है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते मुंबई के हैबिटेट सेंटर में कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के सिलसिले में समन जारी कर मंगलवार को खार पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने को कहा था। इसके बाद मंगलवार को कामरा पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुए थे। कामरा ने वकील को खार पुलिस स्टेशन में भेजा था और पूछताछ के लिए आठ दिनों का समय देने की मांग की थी। बुधवार को मुंबई पुलिस ने कामरा के अनुरोध को अस्वीकृत कर दिया और उन्हें दूसरा समन जारी करने का विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कामरा को तीन समन जारी होने के बाद भी पूछताछ के लिए उपस्थित न होने पर कामरा के खिलाफ वारंट जारी कर सकती है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा की खार के हैबिटेट स्टूडियो मेंउपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों को भी तलब किया है और उनके बयान दर्ज किए हैं। इस मामले की पूछताछ अभी जारी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |