आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया
hydrabad,IPL 2025 ,Sunrisers Hyderabad
हैदराबाद । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों के अंतर से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी और ट्रेविस हेड की 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 242 रन तक ही पहुंच पाई।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग पवेलियन लौट गए। यशस्वी जहां एक बन ही बना सके, वहीं पराग 4 रन बनाकर आउट हुए। फिर पांचवें ओवर में नीतीश राणा भी आउट हो गए। नीतीश ने आठ गेंदों पर 11 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच में खेल रहे संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए अर्धशतक जड़ दिए। संजू ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जबकि जुरैल ने 28 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 13 ओवर तक 150 के पार ले गए। दोनों बल्लेबाज टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पहले संजू और फिर जुरैल आउट हो गए। संजू ने 37 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन और जुरैल ने 35 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 70 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों पर 42 रन और शुभम दुबे ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।

 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए, एडम जम्पा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

 

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए ईशान किशन ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में किशन ने 11 चौकों और छह छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। हेड ने 31 गेंदों पर तुफानी बल्लेबाजी करते हुए नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर पांच चौकों लगाते हुए 24 रन और अनिकेत वर्मा ने सात रन बनाए।

 

राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन विकेट झटके। उनके अलावा महेश तीक्ष्णा ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

 

Dakhal News 23 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.