छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 93 लाख के 18 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
bijapur, 18 Naxalites ,Chhattisgarh
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंड्री के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 14 महिला और 12 पुरुष सहित कुल 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गये। इस मुठभेड़ में मारे गये 26 में से 18 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है,ये नक्सली 93 लाख के इनामी थे।शेष 8 मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही कांकेर में भी चार नक्सली मारे गए थे। इनमें से दो की पहचान हो गयी है। इस तरह गुरुवार को ही मुठभेड़ 
में कुल 30 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है। 
 
बस्तर आईजी सुदरराज पी. बीजापुर ने आज मीडिया काे बताया कि शिनाख्त किए गए 18 नक्सलियों में संगठन में बड़े कैडर के डीवीसीएम का 01, एसीएम के 5, पीपीसीएम के 3 और पीएलजीए प्लाटून के 9 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में वर्ष 2025 में हुए अलग-अलग मुठभेड़ाें में विगत 80 दिनों में मारे गये 82 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, काेबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ,आईटीबीपी, सीएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों के सदस्यों के मजबूत मनोबल और स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
 
बस्तर आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये 18 नक्सलियों में आठ लाख की इनामी डीवीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन सीतो कड़ती निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर,पांच-पांच लाख की इनामी सुकई हपका, पदनाम-एसीएम, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर और सुक्की पूनेम-एसीएम निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन शामिल हैं। पश्चिम बस्तर डिवीजन की एसीएम पांच-पांच लाख की इनामी कांती लेकाम, निवासी पेददापाल तथा मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूरभी मुठभेड़ में मारी गईं हैं। पश्चिम बस्तर डिवीजन के पांच लाख-पांच लाख के इनामी एसीएम सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर तथा प्लाटून नम्बर 13 का पीपीसीएम कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर भी मारा गया है।
 
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में प्लाटून नम्बर 13 के ही पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली वागा पदनाम-पीपीसीएम निवासी बेचापाल थाना मिरतुर,तथा बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, आयते हेमला निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीएलजीए ,लच्छी पूनेम निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए , जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम-पीएलजीए,सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम-पीएलजीए, नन्दा निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम-पीएलजीए, जितेन्द्र -निवासी फरसेगढ़ क्षेत्र, पदनाम-पीएलजीए, मोटू पोड़ियामी निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम-पीएलजीए ,लखमा ओयाम निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम-पीएलजीए प्लाटून तथा मंगू ओयाम निवासी पीड़िया,थाना गंगालूर पदनाम-पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13 की भी शिनाख्त की गई है।
 
बस्तर आईजी ने बताया कि बरामद हथियार एवं अन्य सामग्रियाें में एक एके 47 रायफल, 2 मैगजीन, 36 नग कारतूस,एक स्नाइपर एसएलआर रायफल, 4 मैगजीन, 4 नग कारतुस, इंसास रायफल, एक मैगजीन, एक कारतूस, तीन 303 रायफल, 4 मैगजीन, 64 नग कारतूस, 1 नग 315 बोर रायफल, 1 मैगजीन, 40 नग कारतूस, 2 नग 12 बोर गन, 40 सेल, 1 नग बीजीएल राॅकेट लांचर बड़ा मय स्टैण्ड, 9 नग बीजीएल सेल, स्पेंटल-15 नग बड़ा, 3 नग बीजीएल लांचर, 5 नग सेल, स्पेंटल-26 नग छोटा, 6 नग सेगल शाॅट, इसके अलावा कई मुजेल लाेड़िग रायफल, आईईडी, बड़ी मात्रा में कारतुस एवं गोला-बारूद बरामद किया गया। इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाइयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।
 
उधर, पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने घटनास्थल से 4 नक्सली (3 पुरुष, 1 महिला) के शव बरामद किए गए l इन मारे गये चार में से दाे नक्सलियों के शवों की शिनाख्त 8 लाख रुपये की इनामी लोकेश हेमला कंपनी नंबर-5 सदस्य और 2 लाख रुपये क इनामी जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य के रूप में हुई है वहीं अन्य 01 अज्ञात पुरुष और 01 अज्ञात महिला नक्सली की शिनाख्त कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से भी बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
 
इस दाैरान उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ जयंत वैष्णव और पुलिस व केरिपु बल के अन्य अधिकारी माैजूद रहे।

 

Dakhal News 21 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.