
Dakhal News

छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो मुठभेड़ में 24 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है ... पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 20 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया है ... पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके में और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर अभी जारी है ... बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। इधर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। यहां सर्च ऑपरेशन जारी है .. पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |