
Dakhal News

पुलिस के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने पर पंजाब में बवाल मच गया है। किसान हाईवेज पर उतर आए और कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प की घटनाएं हुईं। दूसरी और शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी है। पुलिस के मुताबिक बैरिकेडिंग साफ होते ही 13 महीने से बंद दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। पुलिस ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था। मोगा में किसानों ने DC ऑफिस घेरने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस की गाड़ी भी हटा दी। इसके बाद जमकर धक्कामुक्की हुई। यहां पुलिस-किसान आमने-सामने हैं। मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में किसानों ने बठिंडा-गंगानगर हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया और हिरासत में ले लिया। बठिंडा के रामपुरा फूल में किसानों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें हाईवे से खदेड़ दिया। उनके ट्रैक्टर धक्का देकर किनारे कर दिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |