जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के बयान पर भारत ने दी नसीहत
new delhi, India gave advice , Jammu and Kashmir

नई दिल्ली । भारत ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को नसीहत दी है और कहा है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट पड़ोसी देश की ओर प्रायोजित सीमा-पार आतंकवाद है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में पाकिस्तान को दी गई नसीहत पर पड़ोसी देश की ओर से बयान आया है। इसमें जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर कुछ बयान दिए हैं।


उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि असल मुद्दा पाकिस्तान की ओर से सक्रिय तौर पर सीमा पार आतंक को बढ़ावा देना और प्रयोजित करना है। असल में यही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट है। पड़ोसी देश को झूठ बोलने की बजाय उसके द्वारा अवैध और जबरन कब्जाये गए भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों पर एक वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान एक तरफा है। इसमें जानबूझकर जम्मू-कश्मीर से जुड़े विवाद पर कुछ नहीं कहा गया है। यह मुद्दा पिछले 7 दशक से अनसुलझा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इसको लेकर आश्वासन भी दिया था।


पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ संबंधों को सुधारने के लिए उन्होंने ईमानदारी भरे कई प्रयास किए लेकिन हर बार हमें धोखा और शत्रुता ही मिली है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया। वे विशेष विमान यात्रा पर पाकिस्तान भी गए।

 

Dakhal News 18 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.