
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट राइवलरी पर बात की है। उन्होंने रविवार को लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं कभी खेलों को बदनाम होते नहीं देखना चाहता हूं।' भारत-पाकिस्तान में कौन-सी क्रिकेट टीम बेहतर है...इस सवाल के जवाब में PM मोदी कहते हैं- 'कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था। नतीजे इस बात को बता देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है। इससे हमें पता चलता है कौन बेहतर है।'लेक्स फ्रिडमैन के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा मुझे लगता है कि खेलों में वह ताकत है कि वे पूरी दुनिया को ऊर्जावान बना सकते हैं। खेल भावना अलग-अलग देशों के लोगों को एकसाथ लाती है। मैं इसीलिए कभी खेलों को बदनाम होते नहीं देखना चाहता हूं। मैं हमेशा से ही खेलों का मानव विकास में बहुत बड़ा रोल मानता हूं। ये खेल लोगों को गहराई से जोड़ते हैं। अब सवाल है कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। अगर आप खेल की तकनीक के बारे में कहेंगे तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं। ये बात वही बता सकते हैं जो तकनीक के बारे में जानते हैं। वही बता सकते हैं कि किस प्लेयर की तकनीक अच्छी है और किसकी खराब। लेकिन कई बार परिणाम उस खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं। कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था। नतीजे इस बात को बता देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है। इससे हमें पता चलता है कौन बेहतर है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |