
Dakhal News

ऑस्कर अवॉर्ड विनर रहे म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 58 साल के कंपोजर को सुबह साढ़े 7 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनका ECG भी हुआ। इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती एआर रहमान की एंजियोग्राफी भी कराई गई। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। वहीं, एआर रहमान के करीबियों ने बताया रहमान रोजे पर हैं ... उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है। कुछ समय पहले ही एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। बताया जा रहा है अब रहमान की सेहत में सुधार है ... लेकिन उन्हें कमजोरी बनी हुई है ... एआर रहमान ने 2 ऑस्कर और 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |