Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इस साल के आईपीएल में रोहित शर्मा के पास शिखर धवन को पीछे छोड़कर बड़ा कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका है...आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में रोहित शर्मा अभी तीसरे नंबर पर हैं...सूची में पहले स्थान पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तो दूसरे पायदान पर शिखर धवन हैं...शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैच खेलकर 6769 रन बनाए हैं...तो वहीं रोहित शर्मा के नाम 257 मैच में 6628 रन हैं....अब शिखर धवन तो आईपीएल खेल नहीं रहे हैं...ऐसे में रोहित शर्मा के पास शिखर धवन को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है... 142 रन और बनाते ही रोहित, शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे... विराट कोहली आईपीएल में 252 मैच में 8004 रन बनाकर पहले स्थान पर कायम हैं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |