नीना गुप्ता की 'आचारी बा' का दमदार ट्रेलर रिलीज
mumbai, Powerful trailer , Neena Gupta  released
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म 'कागज 2' में नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय को सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब नीना जल्द ही अपनी नई फिल्म 'आचारी बा' में दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है।

 

'आचारी बा' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग नीना गुप्ता की शानदार अदाकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बा की रेसिपी: सपने, हिम्मत और ढेर सारा मसाला।' यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। नीना गुप्ता के अलावा इस फिल्म में मानसी राछ, कबीर बेदी, वत्सल शेठ और वंदना पाठक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 

'आचारी बा' के अलावा, नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'वध 2' में भी नजर आएंगी। यह 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'वध' का सीक्वल है, जिसमें संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल कर रहे हैं। इसकी कहानी भी इन्हीं दोनों ने लिखी है। पहली फिल्म 'वध' की कहानी एक मासूम जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालात के चलते एक ऐसा अपराध करने को मजबूर हो जाती है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। अब 'वध 2' में कहानी किस मोड़ पर जाएगी, यह देखने लायक होगा।
Dakhal News 11 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.