महू में स्थिति नियंत्रण में 13 के खिलाफ एफआईआर
indore, Situation under control , FIR lodged
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डॉ. आम्बेडकर नगर महू में शनिवार की रात आईसीसी चैंपियन ट्राफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न के दौरान दो समुदायों की बीच झड़क हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दोपहर तक 13 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर महू में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। एहतियात के रूप में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये गए हैं। दोषियों की पहचान की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 13 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कुछ आरोपितों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। घटना के पश्चात डॉ. आम्बेडकर नगर महू में चौकस निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
 
दरअसल, डॉ. आम्बेडकर नगर महू में रविवार की रात चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। जब इस बात का पता आगे चल रहे लोगों को लगा तो उन्होंने पत्थर फेंके। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बाइक सवार कुछ लोग पत्ती बाजार, कुछ कोतवाली और बाकी दूसरे क्षेत्र में निकल गए। इधर, गुस्साए लोगों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में भी पथराव शुरू कर दिया। यहां उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बत्तख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधेलाल के घर में आग लगाई गई। बतख मोहल्ले में एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई गई।
 
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्ती बाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब एक बजे स्थिति सामान्य हो सकी। मौके पर 10 थानों के करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। बवाल बढ़ने पर आसपास के चार थानों के पुलिस बल को महू बुलाया गया। करीब 300 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।
 
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पत्थरबाजी और आगजनी करने वालों की पहचान की जा रही है। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। होली और रमजान पर शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत ही महू पहुँचे तथा देर रात तक उपस्थित रहकर स्थिति को नियंत्रित कराया।
 
घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि वीडियो में जो लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं, उन सब की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से बात कर पथराव करने वालों की पहचान कर सभी पर कार्रवाई होगी। देश द्रोहियों से निपटने के लिए सरकार सक्षम है।
Dakhal News 10 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.