साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा
mumbai, South Africa ,semi-finals

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। शनिवार को टीम ने इंग्लैंड को ग्रुप-बी के आखिरी मैच में 7 विकेट से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 30वें ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका से रासी वान डर डसन और हेनरिक क्लासन ने फिफ्टी लगाई। मार्को यानसन और वायन मुल्डर को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए, जो रूट ने 37 रन बनाए। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें एलिमिनेट हो गईं। टॉस हारकर पहले बॉलिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्को यानसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने फिल सॉल्ट, बेन डकेट और जैमी स्मिथ को 7 ओवर के अंदर पवेलियन भेज दिया। फिर हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर के अहम कैच भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।  तेज गेंदबाज मुल्डर टीम के सबसे किफायती बॉलर रहे। उन्होंने 7.2 ओवर में महज 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

 
Dakhal News 2 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.