
Dakhal News

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की शूटिंग अब लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसका नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
टीज़र में सलमान खान का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और भाईजान की स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। टीजर में उनकी झलक भी देखने को मिली है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फिल्म में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
फिल्म सिकंदर को ईद 2025 के खास मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का पहला टीजर दिसंबर, 2024 में आया था, जिसने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |