आलिया भट्ट ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर ली जगह
mumbai, Alia Bhatt rented , production house
बॉलीवुड अभिनेत्री और कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' है। आलिया की मां सोनी राजदान भट्ट और बहन शाहीन भट्ट दोनों इस कंपनी का प्रबंधन करती हैं। आलिया ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक नया स्थान किराए पर लिया है। इसके लिए उसे हर महीने लाखों रुपए चुकाने होंगे।

 

बांद्रा में पाली हिल एक बहुत ही पॉश इलाके में है। यहा कई मशहूर हस्तियों के घर और कार्यालय भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए पाली हिल में एक जगह भी किराए पर ली है। इसका मासिक किराया 9 लाख रुपये है। साथ ही, यह किराया हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा। यह स्थान पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर एक वास्तु भवन की छठी मंजिल पर स्थित है। दिलचस्प बात यह है कि आलिया फिलहाल अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में रहती हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया की कंपनी ने यह 4 साल के लिए किराये पर लिया है। इस समझौते पर 21 फरवरी को हस्ताक्षर किये गये। आलिया की कंपनी ने यह संपत्ति नरेंद्र शेट्टी से ली है। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए की जमा राशि भी दी है। आलिया के प्रोडक्शन हाउस के तहत अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 'डार्लिंग्स' उनकी पहली फिल्म थी जिसका निर्माण आलिया ने किया था। उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल आई 'जिगरा' को भी प्रोड्यूस किया था और इसमें आलिया ने एक्टिंग भी की थी। आलिया ने इस प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत 2019 में की थी।
Dakhal News 25 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.