
Dakhal News

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के परिणाम सामने आ रहे हैं ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयास से अदाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रहा है। गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश कर रहे हैं ... इस निवेशा से अगले पांच सालों में तक़रीबन सवा लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताया कि अडाणी ग्रुप ने मध्यप्रदेश में सिलसिलेवार बड़े निवेश की योजना बनाई है। अडाणी का यह निवेश रोजगार उन्मूलक होगा। अडानी ने अब से 2030 तक के लिए मध्यप्रदेश में लम्बे और विस्तृत निवेश का प्लान मध्यप्रदेश सरकार को दिया है। गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश की बात कही है । उन्होंने इस निवेशा का खाका इस प्रकार खींचा है जिससे अगले पांच में तक़रीबन सवा लाख युवाओं को रोजगार मिल जाएगा।
अडाणी का एमपी में सबसे ज्यादा फोकस सीमेंट ,एनर्जी और माइनिंग पर है।इन तीन सैक्टर में ही वे सात हजार करोड़ निवेष करने का मन बनाये हुए हैं। उनके निवेश से मध्य्प्रदेश के तक़रीबन 75 हजार युवाओं को अगले तीन साल में ही रोजगार मिल सकता है। गौतम अदाणी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में पांच सेक्टर में नया निवेश कर रहे हैं। सीमेंट ,माइनिंग और थर्मल एनर्जी के अतिरिक्त पंप स्टोरेज, स्मार्ट मीटर, में उनकी कम्पनी की रूचि है। वे एमपी में कुल 1 लाख दस हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इस इन्वेस्टमेंट से प्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। उनके इन्वेस्टमेंट से पांच से सात हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |