टूटी सीट को लेकर कृषि मंत्री नाराज
bhopal, Agriculture minister , broken seat

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया के विमान की टूटी सीट को लेकर नाराजगी जताई है। भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट में खराब सीट अलॉट होने पर शिवराज ने एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं।केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर लिखा- आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना थापूसा में किसान मेले का उद्घाटनकुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है....मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया थामुझे सीट क्रमांक 8आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठासीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक थाजब मैंने विमान कर्मचारियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों कीउन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं हैइसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं….सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूंमैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा….क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न होइसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगाटाटा के मैनेजमेंट संभालने से सर्विस सुधरी होंगीये मेरा भ्रम निकला....

Dakhal News 22 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.