
Dakhal News

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया के विमान की टूटी सीट को लेकर नाराजगी जताई है। भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट में खराब सीट अलॉट होने पर शिवराज ने एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं।केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा- आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है....मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था…जब मैंने विमान कर्मचारियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं….सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा….क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा…टाटा के मैनेजमेंट संभालने से सर्विस सुधरी होंगी, ये मेरा भ्रम निकला....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |