तेलंगाना 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 की मेजबानी करेगा
mumbai, Telangana to host,  Miss World 2025
विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस वर्ल्ड 2025' के 72वें संस्करण का आयोजन इस बार भारत के तेलंगाना राज्य में होने जा रहा है। यह भव्य प्रतियोगिता 7 मई से 31 मई तक चलेगी, जिसमें दुनियाभर से आई सुंदरियां अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस आयोजन के दौरान तेलंगाना के विभिन्न शहरों में प्रतियोगिता के अलग-अलग चरण आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और खूबसूरती को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।उद्घाटन और ग्रैंड फिनाले का आयोजन 'मोतियों के शहर' और आईटी हब हैदराबाद में किया जाएगा, जिससे यह प्रतियोगिता और भी खास बन जाएगी। 

 

मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा, "हमें बेहद खुशी है कि मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन तेलंगाना में हो रहा है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नवाचार और अतुल्य मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है। तेलंगाना सरकार के साथ हमारी यह साझेदारी यहाँ की अनूठी धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।"

 

सीईओ जूलिया मॉर्ले के विचारों से सहमति जताते हुए तेलंगाना सरकार की पर्यटन, संस्कृति, विरासत और युवा मामलों की सचिव सुश्री स्मिता सभरवाल ने मिस वर्ल्ड संगठन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, "हम मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले सीबीई के निर्णय का स्वागत करते हैं कि उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए एक ऐसे स्थान का चुनाव किया, जहां सौंदर्य केवल देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे मिट्टी, संस्कृति और परंपराओं में आत्मसात किया जा सकता है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का यहां आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है।"
Dakhal News 20 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.