Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ग्वालियर के डबरा इलाके में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के साथ ही ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तीन इंजीनियरिंग के छात्रों को भी गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे।
डबरा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला ने आरोप लगाया है कि रात के समय एक युवक, महेंद्र बाथम, जबरन उसके घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
वहीं, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नोएडा से तीन इंजीनियरिंग के छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये छात्र साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, ये छात्र ठगी की रकम का 6% कमीशन लेकर उसे डॉलर में कन्वर्ट कर चीन भेजते थे। हाल ही में, बीएसएफ इंस्पेक्टर से ठगी गई 72 लाख रुपए की रकम का कुछ हिस्सा भी आरोपियों के खाते में पहुंचा था। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, और यह कार्रवाई साइबर क्राइम पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |