
Dakhal News

छतरपुर, 30 जनवरी 2025 - छतरपुर में ईओडब्ल्यू की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घुवारा के सदर पटवारी देवेंद्र राजपूत के खिलाफ की गई, जो एक ग्रामीण से जमीन की तरमीम के बदले रिश्वत ले रहा था।
रिश्वत की पूरी कहानी
पटवारी देवेंद्र राजपूत प्रकाश सिंह से 7 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, जिसमें से 2 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। बाकी के 5 हजार रुपए पटवारी ने अपने चपरासी के माध्यम से ले लिए थे। जैसे ही रिश्वत की राशि चपरासी के पास पहुंची, ईओडब्ल्यू की विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी और फरार आरोपी
पटवारी देवेंद्र राजपूत पर रिश्वत लेने का आरोप साबित हो गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि, मामले में शामिल चौकीदार मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
यह घटना एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रशासन सख्त है और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |