Dakhal News
22 January 2025मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल आज प्रयागराज पहुंचा, तय समय पर कैबिनेट की बैठक हुई और फिर सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई , सीएम और उनके सहयोगियों का गंगा स्नान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी डुबकी लगाते समय बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं , वे सब कितने प्रफुल्लित थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई डुबकी लगाने एक बाद सीएम और उनके मंत्री बालकों की तरह एक दूसरे पर पानी की बौछार करते और हंसी ठिठोली करते दिखाई दिए।
योगी कैबिनेट की बैठक आज प्रयागराज में आयोजित की गई जिसमें कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगी , सरकार ने कई घोषणाएं भी की जिनपर शीघ्र ही अमल करने की बात कही गई है, सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भुत है।
Dakhal News
22 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|