
Dakhal News

ग्वालियर: ग्वालियर शहर की साइबर सेल पुलिस ने पिछले तीन महीने में 675 मोबाइल फोन बरामद किए, जो चोरी, लूट या गुम हो गए थे। बुधवार दोपहर को इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपने का कार्य किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर चार ऐसे लोगों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने लावारिस हालत में मिले मोबाइलों को उठाकर पुलिस तक पहुंचाया।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में ग्वालियर शहर में 4756 मोबाइल खोने की शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 3738 मोबाइलों को ब्लॉक कराया गया, जबकि 2793 मोबाइलों को रिकवर किया गया। इन रिकवर हुए मोबाइलों में से 2092 मोबाइल अपने मालिकों को वापस किए गए। एसपी ने बताया कि इन मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए दूरसंचार विभाग के CEIR (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से मदद ली गई थी और देशभर के विभिन्न राज्यों से इन मोबाइलों को बरामद किया गया।
साइबर सेल की तत्परता और कार्रवाई
ग्वालियर साइबर सेल की इस सफल कार्रवाई ने स्थानीय लोगों को राहत प्रदान की है और यह इस बात का प्रमाण है कि पुलिस का सिस्टम तकनीकी रूप से मजबूत हो चुका है, जो चोरी और खोए हुए मोबाइल को ट्रेस करने में मददगार साबित हो रहा है।
इस दौरान, चार ऐसे नागरिकों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने ईमानदारी से लावारिस मोबाइलों को उठाकर पुलिस को सौंपा। यह कदम नागरिकों को समाज में सहयोग और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में प्रेरित करता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |