
Dakhal News

ये हर नए साल की कहानी है कि पहले ही रेजोल्यूशन पर गंभीरता से अमल किया जाता है। इसके बाद वक्त के साथ ये संपल्प धीमा पड़ने लगता है। लेकिन खूबसूरत एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु ने अपनी इस लीक को तोड़ दिया है। समंथा ने नए साल पर लिए रिजोल्यूशन को अभी तक जारी रखा है। समंथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समंथा जिम में हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। गुरुवार को, सामंथा ने एक वर्कआउट वीडियो साझा किया, जिसमें जिम में अलग-अलग व्यायाम करते हुए उनके कई मोंटेज दिखाए गए। इसकी शुरुआत अभिनेत्री के अपने बिस्तर पर सोने से होती है और बैकग्राउंड में ऑडियो बजता है, 'सोचिए कुछ बुरे दिन मुझे रोक देंगे?' उन्होंने रिंग पुल-अप्स, वेट हील डिप्स, केटलबेल बेंट-ओवर रो, डंबल लेटरल आर्म रेज और डंबल ओवरहेड शोल्डर प्रेस जैसे वर्कआउट किए। ऑलिव ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रा और योग चड्डी पहने सामंथा ने दिनचर्या को बखूबी निभाया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |