पलक गुप्ता ने किया जिले का नाम रोशन, मिस एमपी का खिताब जीतकर रचा इतिहास
मैहर, 14 जनवरी 2025:
पलक गुप्ता ने मिस मध्य प्रदेश 2025 का खिताब जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। इंदौर के जार्डिन होटल में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पलक ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। पलक की इस सफलता से मैहर जिले में खुशी का माहौल है और लोग उनके परिजनों के साथ मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।
पलक की सफलता का राज मैहर के रामनगर की निवासी पलक गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में अपनी अविश्वसनीय सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। पलक, रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी महेंद्र गुप्ता की बेटी हैं।
पलक ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने बहुत मेहनत की और इस दौरान मुझे हर कदम पर मेरे परिवार, कोच और आयोजकों का भरपूर समर्थन मिला। यह खिताब मैं अपने माता-पिता, कोच, भाई-बहन और दोस्तों को समर्पित करती हूं।"
पलक की इस उपलब्धि ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मैहर जिले को गर्व महसूस कराया है।