Dakhal News
14 January 2025तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला और दुलकर सलमान भी नजर आए। फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। पहले दिन ही फिल्म ने दुनियाभर में 40 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया। इस फिल्म में नजर आए सितारों को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है, इसी बीच फिल्म का गाना 'दबिड़ी दबिड़ी' भी छाया हुआ है। इस गाने पर मीम से लेकर खुब रील्स बन रही हैं। गाने में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालाकृष्ण के अजब-गजब डांस करते नजर आए। अब हाल में ही दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उसी गाने पर दोनों डांस कर रहे हैं, लेकिन नंदमुरी के डांस मूव्स से एक्ट्रेस झेप गई हैं।
Dakhal News
14 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|