Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती है तो फिल्ममेकर उस टाइटल पर दोबारा दांव लगाते हैं या उससे मिलते-जुलते नाम से फिल्में बनाते हैं। हालांकि, इन फिल्मों की कहानी, कलाकार और सब अलग होते हैं। बस कुछ मिलता-जुलता होता है तो वो है टाइटल। 'बरसात' से लेकर 'राज' तक कुछ ऐसे फिल्मों के टाइटल हैं, जिन पर कई फिल्में बन चुकी हैं। कई बार तो ये फॉर्मूला हिट साबित होता है तो कई बार फ्लॉप। ऐसे में मेकर्स को फिल्म में लगाई हुई रकम भी नहीं मिल पाती। कुछ ऐसे ही डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी कि फिल्म के साथ भी हुआ। जिनकी एक सफल फिल्म के टाइटल के साथ चार बार बनीं लेकिन इन चार में से बॉक्स ऑफिस पर केवल एक ही चली बाकि की तीन कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। ये फिल्म 80 सालों में 4 बार बनीं हैं। तो चलिए आपको इस फिल्म टाइटल के बारे में बताते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |