खातेगांव में 'अनुभूति कैंप' का आयोजन, बच्चों ने जंगल का भ्रमण कर वनों के महत्व को समझा
खातेगांव: खातेगांव वन परिक्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए 'अनुभूति कैंप' का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने जंगल का भ्रमण कर वनों के महत्व को नजदीक से समझा। इस आयोजन में भाजपा नेता बलराम थोरी और वन्य प्राणी अभिरक्षक जगदीश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कैंप में ओलंबा हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने जंगल और वनों की अद्भुत दुनिया को करीब से देखा। ग्राम ओलंबा माता टेकरी पर आयोजित इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में वनों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें वनों के महत्व को समझाना था।
मास्टर ट्रेनर वंदना ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रवीण डेरा ने प्रथम स्थान, सिमरन लक्ष्मी नारायण ने दूसरा स्थान, और संजय सुखराम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने वनों की रक्षा करने की शपथ ली। इस विशेष आयोजन से बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति एक नई दृष्टि मिली, और वे अब वनों के संरक्षण के महत्व को अधिक गहरे से समझते हैं।