
Dakhal News

इनर व्हील क्लब ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और वहां की बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर कैंसर अवेयरनेस रैली का आयोजन किया। इस रैली में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रैली के दौरान लोगों को कैंसर और तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूक किया।
रैली के दौरान जागरूकता संदेश
रैली के दौरान बच्चों ने कैंसर के खिलाफ कई जागरूकता स्लोगन वाले पोस्टर पकड़े हुए थे, जैसे "कैंसर को निमंत्रण मत दीजिए", "गुटका तंबाकू का सेवन बंद कीजिए", "बीमारी नहीं, महामारी है कैंसर, दुनिया पर भारी है" और अन्य संदेशों के साथ लोगों को समझाया गया। रैली के दौरान बच्चों ने रास्ते में मिले लोगों को गुटका और तंबाकू खाने से बचने के लिए जागरूक किया।
डिस्ट्रिक्ट ISO विनीता जैन का संदेश
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट ISO विनीता जैन ने बच्चों से यह भी कहा कि वे अपने घरों में दादा, चाचा या अन्य परिवार के लोगों से तंबाकू का सेवन बंद करने की अपील करें। इस पहल का उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और तंबाकू जैसी आदतों से बचने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |