गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग में मचाया भौकाल, लाखों में बिके टिकट, जानें कितनी हुई कमाई

'गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है। राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। RRR की सुपर सक्‍सेस के बाद अब यह अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार सुबह तक 'गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग से 9.18 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। एक दिन पहले बुधवार सुबह प्री-सेल्‍स से 1.10 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं सैकनिल्क के ताजा रिपोर्ट के मुताबीक, अब भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 13.87 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है, जिसमें 4 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं।

गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'गेम चेंजर' ने भारत में 10,858 शो के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकटों के जरिए अब तक 13.87 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश में 7.52 करोड़ और तेलंगाना में  3.3 करोड़ की कमाई की। तमिलनाडु में 59.01 लाख, कर्नाटक में 1.06 करोड़ और केरल में 2.6 लाख की कमाई की। वहीं शंकर की पिछली फिल्म 'इंडियन 2' ने 10.98 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी और चिरंजीवी के साथ राम की फिल्म 'आचार्य' ने 15.75 करोड़ की कमाई की थी। 'गेम चेंजर' को टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और आंध्र प्रदेश में रात 1 बजे और तेलंगाना में सुबह 4 बजे से शुरुआती शो की अनुमति मिली है। मेकर्स फिल्‍म को सिर्फ हिंदी डब वर्जन में 2000 से अध‍िक स्क्रीन्‍स पर रिलीज कर रहे हैं। राम चरण की 'गेम चेंजर' को हिंदी में सोनू सूद की 'फतेह' से टक्‍कर मिलेगी जो शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है।

राम चरण की फिल्मोग्राफी

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आखिरी सोलो रिलीज 'विनय विद्या राम' है जो 2019 में रिलीज हुई थी। बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, जबकि उनकी पिछली फिल्म 'रंगस्थलम' 2018 में हिट थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 220 करोड़ की कमाई की, जो राम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो ग्रॉसर फिल्म थी और एक ब्लॉकबस्टर थी। वहीं एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और जूनियर एनटीआर द्वारा सह-अभिनीत राम की पिछली फिल्म 'आरआरआर' ने दुनिया भर में 1230 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाका किया था।

Dakhal News 9 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.