दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। उनका उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हों, अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हों और पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी तैनात हों। इस उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को 'पीएम जनमन अभियान' के तहत रवाना किया है, जो प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगी।

66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का मिशन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यूनिट्स दूरस्थ और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में लोगों को ओपीडी, रोग निदान, उपचार और दवाइयां जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। इन यूनिट्स में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे, ताकि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों के लोग भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।

21 जिलों में क्रांतिकारी बदलाव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुताबिक, इस पहल से 21 जिलों के 87 विकासखंडों के 1268 ग्रामों के लगभग 3,12,246 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन जिलों में अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। उन्होंने इस पहल को प्रदेश के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण के लिए 46,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती को स्वीकृति दी जा चुकी है। उनका मानना है कि सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा किसी भी क्षेत्र को विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाती हैं।

इस पहल के तहत, प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी न हो, ताकि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके।

Dakhal News 7 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.