Dakhal News
7 January 2025आमिर खान हाल ही में अपने बड़े बेटे जुनैद खान का प्ले 'Runway Brides' देखने मुंबई के पृथ्वी थिएटर पहुंचे। 'महाराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जुनैद अब 'लवयापा' में खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। ऐसे में आमिर अपने बड़े बेटे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। पृथ्वी थिएटर पहुंचे आमिर के साथ उनके छोटे बेटे आजाद भी नजर आए। फैंस के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने फैशन सेंस के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर अपने लुक को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुर्खियों में हैं।
फिर चर्चा में आमिर खान का लुक
दरअसल, बेटे जुनैद का प्ले देखने पहुंचे आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कान में झुमके पहने नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार का ये लुक देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। कई ने आमिर खान के झुमके पहनने पर हैरानी जाहिर की। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए आमिर खान के झुमके पहनने पर प्रतिक्रिया दी। वीडियो में आमिर कान के साथ उनके छोटे बेटे आजाद भी नजर आ रहे हैं।
आमिर खान ने पहने ऑक्सिडाइज झुमके
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर खान बेटे आजाद के साथ जुनैद का प्ले देखकर बाहर आते हैं, उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं। इसी दौरान कुछ फैन भी आमिर की तरफ दौड़कर आते हैं और फोटोज क्लिक कराते हैं। वीडियो में आमिर ब्लैक पैंट और ग्रे कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने कानों में ऑक्सिडाइज झुमके पहने हैं, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। आमिर का यूं झुमकी पहनना कई यूजर्स को समझ नहीं आया, जिसके चलते कमेंट करते हुए कई ने सुपरस्टार के लुक पर हैरानी जाहिर की।
Dakhal News
6 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|