
Dakhal News

साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बतौर लीड एक्टर एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में 14 जनवरी को 25 साल होने वाले हैं। शानदार कहानी, बेहतरीन गानों और ऋतिक रोशन-अमीषा पटेल की जोड़ी ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया। सिर्फ इतना है नहीं फिल्म ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी वजह से इसका नाम साल 2002 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। अब हाल ही में फिर से रिलीज हुई 'ये जवानी है दीवानी' को मिली शानदार सफलता के बाद, ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' अब सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।
लो बजट-हाई रिटर्न, कमाई 7 गुना ज्यादा, फिर से ऋतिक रोशन की ये ब्लॉकबस्टर करेंगी धमाका
निर्देशक और लेखक राकेश रोशन की 'कहो ना प्यार है' को पीवीआर आईनॉक्स ने इस फिल्म की 25वीं सालगिरह के खास मौके पर फिर से रिलीज करने की घोषणा की। जनवरी 2000 में रिलीज हुई राकेश रोशन द्वारा निर्देशित 'कहो ना प्यार है' से ऋतिक रोशन को स्टारडम हासिल हुआ। इस फिल्म में अमीषा पटेल, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी जैसे कई स्टार्स थे। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर, यह ऋतिक के जन्मदिन, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है।
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ने जीते थे 92 अवॉर्ड्स
उस वक्त राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन एकमात्र ऐसे एक्टर बन गए थे, जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। इसे साल 2002 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था। फिल्म को सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने की वजह से 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के 2002 एडिशन में जोड़ा गया था। फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने कुल 92 पुरस्कार जीते थे। सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिलने की वजह से, इस फिल्म को 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' (2003) में भी शामिल किया गया था।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म
ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह वाईआरएफ की जासूसी दुनिया की छठी किस्त है, इससे पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' आ चुकी हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं और यह जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |