
Dakhal News

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।अगले हफ्ते में योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, हालांकि त्यौहारों और स्पेशल मौकों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है। अबतक योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी है ।
दरअसल, लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है, इसे पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था, पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार ने लाड़ली बहना योजना का मुद्दा उठाते हुए नए पंजीकरण और राशि 1250 से 3000 रुपए करने के बारे में सरकार से सवाल किया था , तब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा था कि राज्य सरकार अगले चार सालों में ₹3000 की राशि तक पहुंचाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।इससे पहले भी सीएम कई बार कह चुके है कि 1250 रुपए से 3 हजार रुपए और इसे बढ़ाकर 5000 तक लेकर जाएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |