Dakhal News
21 January 2025बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की वीभत्स हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। बस्तर के आईजी पी. सुंदर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के राज खोले हैं।
बस्तर में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या का राज अब खुल चुका है। आईजी पी. सुंदर राज ने इस जघन्य अपराध से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया और फिर सबूत मिटाने की कोशिश की।
मामले में सुरेश चंद्राकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गहराई से जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है। बस्तर में इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
Dakhal News
5 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|