
Dakhal News

हिमेश रेशमिया एक बार फिर दर्शकों के बीच वापस आ गए हैं और वो भी फुल एक्शन अवतार में। हिमेश रेशमिया ने 2014 में अनंत महादेवन की पीरियड एक्शन 'द एक्सपोज' में रवि कुमार के रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब वह एक बार फिर रवि कुमार के अवतार में लौट रहे हैं। सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया ने रविवार को अपने फैंस के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और फैंस को अपनी सिनेमाघरों में वापसी की गुड न्यूज दी। अपकमिंग फिल्म में हिमेश एक बार फिर रवि कुमार का रोल निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका ये रोल और भी फ्लेवरफुल होने वाला है। हिमेश की अपकमिंग फिल्म है 'बैडऐस रवि कुमार', जिसके ट्रेलर के साथ, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
एक्शन अवतार में लौटे हिमेश रेशमिया
यह फिल्म 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बैडऐस रवि कुमार नाम की यह नई फिल्म एक एक्शन म्यूजिकल एंटरटेनर है, जिसमें रेशमिया रवि कुमार के अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे। लंबे बाल, सूट-बूट और दाढ़ी में हिमेश को देखने के बाद आपको एनिमल के रणबीर कपूर याद आ जाएंगे। एक्शन और हिंसा के मामले में भी ये एनिमल से कम दिखाई नहीं पड़ती।
एनिमल के रणबीर कपूर स्टाइल में दिखे हिमेश रेशमिया
बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर में हिमेश रेशमिया को एक इलेक्ट्रिक आरी पकड़ाई गई है, जिससे वह आदमियों के दो टुकड़े करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा। फिल्म में हिमेश के साथ हंसिका मोटवानी भी नजर आएंगी, जो बतौर एक्टर हिमेश की पहली फिल्म 'आपका सुरूर' में उनके साथ लीड रोल में थीं और दूसरी तरफ कीर्ति कुल्हारी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |