
Dakhal News

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में न्यू इयर 2025 का जश्न मनाने को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है। सैलानियों का जमावड़ा भी लगने लगा है। यहां हर साल नया वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां के सितारा तथा बजट क्लास के होटलों और रेस्टोरेंटों में एक सप्ताह पहले से लाइव म्यूजिक, गाला डिनर की सुविधाओं के साथ ही जश्न मनाने के लिए आयोजन की तैयारी शुरू हो जाती है, जो कि यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है।
आकर्षक लाइटों से सजा खजुराहो
खजुराहो पहुंच रहे सैलानियों के लिए पर्यटन व्यवसायी भी बड़े पैमाने पर इंतजाम करते हैं। इसके लिए खजुराहो में स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट स्तर के होटलों और रेस्ट्रों में पर्यटकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। होटलों और रेस्तरों को आकर्षक तेज लाइटिंग, रंगबिरंगी जगमगाहट से सराबोर के बीच डी. जे. डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन, शानदार आतिशबाजी और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां पहुंचे पर्यटक देर रात तक जमकर धमाल मचाते हैं।
नए वर्ष की 1 तारीख को खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ जाता है। खजुराहो में नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर 15 से 20 दिन पूर्व बुकिंग हो जाती है। साथ ही सैलानी भी दो से चार दिन पूर्व यहां आ जाते हैं। साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से देशी पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए होटलों तथा रेस्तरां के संचालकों में सेलिब्रेशन को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस कारण लगभग होटल्स और रेस्तरां पर पर्यटकों को लुभावने के लिए विभिन्न तरह के पैकेज ऑफर किए गए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |