
Dakhal News

सिंगरौली के श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय में वीर बाल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।
महाविद्यालय के प्राध्यापक रामजी शुक्ला ने छात्रों को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी उम्र में ही इन साहिबजादों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। छात्रा अनिशा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और साहिबजादों की शौर्य गाथा को याद किया।
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका कुलदीप कौर ने बड़े ही भावुक तरीके से साहिबजादों की शहादत का वाक्या बयान किया। उन्होंने बताया कि कैसे साहिबजादों को मुगल शासकों ने कठोर यातनाएं दीं, लेकिन उन्होंने कभी भी धर्म से विमुख नहीं हुए।
इसके बाद महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने सिख धर्म के मूल मंत्र का पाठ किया। महाविद्यालय के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया और कहा कि हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |