
Dakhal News

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और यहां ठहरे हुए राहगीरों, गरीबों और निराश्रितों से मुलाकात की। उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद लोगों से उनकी हालात और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को कंबल वितरित किए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पहले यादगार ए शाहजहानी पार्क स्थित रैन बसेरे पहुंचे, जहां उन्होंने राहगीरों से उनकी कुशलक्षेम और भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछा। राहगीरों ने भोजन की व्यवस्था होने की बात कही, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को निर्देश दिया कि सभी रैन बसेरों में राम-रोटी की व्यवस्था की जाए।
इसके बाद, मुख्यमंत्री प्लेटफार्म नंबर 6 के पास स्थित रैन बसेरे पहुंचे और वहां मौजूद राहगीरों और गरीबों से बातचीत की। उन्होंने सभी को कंबल बांटे और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
लौटते समय, मुख्यमंत्री ने प्लेटफार्म नंबर 6 के पास कुछ महिलाओं को बैठे देखा। जब उनसे पूछा गया तो महिलाओं ने बताया कि वे सब्जी बेचने आती हैं और यहीं रात बिताती हैं। खुले आसमान के नीचे रात बिताने की बात पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को कंबल दिए और कलेक्टर से कहा कि इनके लिए भी उचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है और किसी भी गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |