Dakhal News
21 January 2025वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा छिंदवाड़ा में वीर बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य वीर बालकों की शहादत और उनके साहस को सम्मानित करना था। पथ संचलन में नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।
फूलों से स्वागत और भारत माता की जय के नारे
वीर बाल पथ के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पथ संचलन का फूलों से स्वागत किया। लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने। इस अवसर पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए, जिससे एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।
समापन गीत और जोश का माहौल
वीर बाल पथ का समापन गीत गाकर किया गया, जिसमें पूरे नगर ने मिलकर इसका आनंद लिया। यह आयोजन न केवल वीर बालकों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का था, बल्कि एकजुटता और राष्ट्रभक्ति के संदेश को भी फैलाने का अवसर था।
इस प्रकार, RSS द्वारा आयोजित वीर बाल पथ संचलन ने पूरे नगर में एक सकारात्मक और जोश से भरा हुआ माहौल पैदा किया।
Dakhal News
27 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|